
Photo by social media

Nupur Sharma ne kya boli thi :
पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर बीजेपी के दो नेताओं की कथित टिप्पणियों को लेकर खाड़ी देशों में उबाल है. इस्लामिक देशों में भारत का विरोध देखने को मिल रहा है. कतर (Qatar) और कुवैत (Kuwait) के बाद ईरान (Iran) ने भी भारतीय दूत (Indian Envoy) को तलब किया है. सोशल मीडिया पर भारतीय उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने के आह्वान किए जा रहे हैं. कतर ने कहा है कि विवादित बयान से मानवाधिकारों की सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता है.
पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी को लेकर BJP ने पहले ही अपने नेताओं पर कार्रवाई की है. बीजेपी ने पार्टी के प्रवक्ता नूपुर शर्मा को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही पार्टी ने दिल्ली बीजेपी के नेता नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ भी एक्शन लिया है. उन्हें भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी के बाद इस पूरे मामले को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विवाद बढ़ा है.
Nupur Sharma comment on Muhammad
क्या है पैगंबर को लेकर नूपुर शर्मा विवाद?
बीजेपी नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) ने एक टीवी डिबेट के दौरान कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad Controversy) पर विवादित बयान दिया था. ऐसा दावा किया जा रहा है कि उनके इस बयान के बाद ही कानपुर में हिंसा भड़की. इस मामले में विवाद बढ़ने के बाद बीजेपी आलाकमान ने नूपुर शर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सस्पेंड कर दिया है. वही इस विवाद को लेकर खाड़ी देशों ने भारत से विरोध जताया है और भारतीय राजदूतों को तलब किया है.
पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवाद में अबतक क्या-क्या हुआ?
कतर और कुवैत के बाद अब ईरान ने भी पैगंबर मोहम्मद के बारे में बीजेपी के नेताओं की टिप्पणियों को लेकर भारतीय राजदूत को तलब किया है. खाड़ी के देशों ने इन टिप्पणियों की कड़ी आलोचना करते हुए कड़ी आपत्ति जताई है.
ईरान में भारतीय राजदूत धामू गद्दाम को तेहरान में रविवार शाम को दक्षिण एशिया के महानिदेशक की ओर से विदेश मंत्रालय में तलब किया गया, जहां विवादास्पद टिप्पणी को लेकर कड़ा विरोध जताया गया और पैगंबर के किसी भी अपमान को अस्वीकार्य बताया
कतर ने भारत के दूत दीपक मित्तल से कहा कि इस तरह की इस्लामोफोबिक टिप्पणियों को बिना सजा के जारी रखने की अनुमति देना, मानवाधिकारों की सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा है. इससे हिंसा और नफरत का माहौल बन सकता है.
कतर और कुवैत स्थित भारतीय दूतावास के प्रवक्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि बीजेपी नेताओं के ट्वीट किसी भी तरह से भारत सरकार के विचारों को नहीं दर्शाते. ये हाशिए के तत्वों के विचार हैं.
प्रवक्ता ने कहा कि कतर में भारतीय राजदूत दीपक मित्तल ने विदेश कार्यालय में एक बैठक की जिसमें भारत में व्यक्तियों द्वारा दूसरे धर्म के पूजनीय लोगों को बदनाम करने वाले कुछ आपत्तिजनक ट्वीट्स के संबंध
0 Comments